दमोह। दमोह में गाय चोरी की शक में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। युवक को पहले जमकर पीटा, फिर उसके आधे सिर के बाल और दाढ़ी काटकर मुंडन कर दिया। यहीं नहीं युवक के चेहरे पर तालाब का कीचड़ लगाकर गांव में जुलूस भी निकाला गया। मामला मारुताल गांव का है। बवाल की सूचना किसी ने जबलपुर नाका चौकी पुलिस को दी। जब तक चौकी प्रभारी आरबी पांडे मौके पर पहुंचे तब तक गांववाले उसे लेकर निकल चुके थे। रास्ते में पुलिस ने युवक को गांववालों से छुड़ाया।
गांव के जिस व्यक्ति की गाय चोरी हुई थी, उसने बताया कि गांव में रहने वाला सीताराम राजपूत गांव से गायों की चोरी करवाता है। उसके साथ एक दो लोग और शामिल हैं। उससे पूछा तो उसने आनाकानी की, जब गांव के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की, तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।
जानकारी के अनुसार बात दे एसपी डीआर तेनिवार ने चौकी प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है। एसपी ने बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments