अपनी मां की शिकायत करने वाले बच्चे से गृहमंत्री फोन पर को बात

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में अपनी मम्मी की शिकायत करने पहुंचे बच्चे से मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात की। मिश्रा दीपावली पर बच्चे को चॉकलेट और साइकिल उपहार में देंगे। गृहमंत्री मिश्रा ने तीन साल के बच्चे हमजा से वीडियो कॉलिंग पर बात की। मंत्री ने बच्चे से पूछा कि आपको क्या चाहिए। बच्चे ने चॉकलेट और साइकिल की डिमांड की। इसके बाद मिश्रा ने कहा कि हम चॉकलेट और साइकिल भिजवाते हैं। फिर अच्छे से दीवाली मनाना। मिश्रा ने बताया कि मैंने बच्चे से बात की। उसके पिता और थानेदार मैडम से बात की है। मुझसे बच्चे ने चॉलकेट और साइकिल मांगी है। मैं उसे भिजवा रहा हूं।

 

बता दें, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी में तीन साल के बच्चे का मां की शिकायत करने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देड़तलाई चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। उसके माता-पिता उसे कुछ भी गलत होने पर पुलिस को पकड़वा देने की बात कहते थे। रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मां की शिकायत करने की बात कहने लगा। उसके अंदाज-ए-बयां पर हंसी भी आ रही थी।

 

 

नायक ने बताया कि रविवार सुबह मां बेटे को तैयार कर रही थी। काजल नहीं लगवाने पर मां ने उसे डांट दिया तो बच्चा पिता के साथ पुलिस के पास चलने की जिद करने लगा। पिता उसे ले भी गए। थाने में उसने बताया कि मम्मी ने मुझे मारा है। वह मेरी चॉकलेट छीन लेती हैं। उन्हें जेल में डाल दो। एसआई प्रियंका नायक ने बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर शिकायत नोट की और बच्चे से हस्ताक्षर कराए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!