बोरवेल में फंसे तन्‍मय की पत्थरों ने रोकी राह, 36 घंटे बाद भी खोदाई जारी

बैतूल। बैतूल जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम को खुले बोरवेल में गिरे आठ वर्ष के तन्मय को बाहर निकालने के लिए पिछले 36 घंटे से बचाव अभियान चल रहा है। बोरवेल में करीब 38 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जानी है। इसके लिए मंगलवार देर शाम से ही मशीनों की मदद से खोदाई की जा रही है। तन्मय को बाहर निकालने के लिए सुरंग बनाने पिछले 36 घंटे में 50 फीट खोदाई की गई है। गुरुवार सुबह आठ बजे भी चट्टानों को तोड़ने का काम मशीन से जारी है। नीचे पानी आने से खोदाई बंद करना पड़ता है। पानी बाहर निकालने के बाद कार्य शुरू हो पाता है। खोदाई पूरी होने के बाद बोरवेल तक सात फीट लंबी सुरंग बनाना शुरू होगा।

 

अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जायसवाल ने बताया कि तन्मय बोरवेल में 36 से 38 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है, इसीलिए गहराई तक खोदाई की जा रही है। इसके बाद सुरंग बनाई जाएगी और उसके सहारे बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाला जाएगा। बोरवेल के पास 45 फीट की गहराई पर मजबूत चट्टान आ गई थी, उसे तोड़ने के लिए ब्रेकर मशीन की मदद ली गई है जिसमें काफी समय लग है। इसके अलावा बचाव दल के सामने जमीन के भीतर से पानी निकलने से बड़ी समस्या आ गई है। इस पानी को दो मोटर पंप की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पानी निकालने के बाद खोदाई की जाती है और मलबा बाहर किया जाता है। कुछ देर बाद फिर से पानी भर जाता है।

 

 

मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह पर गोल गड्ढा खोदा जा रहा है। इसमें उतरकर सुरंग बनाने का काम किया जाएगा। अपर कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि बोरवेल के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसमें मंगलवार शाम के बाद से तन्मय के शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आई है। कलेक्टर, एसपी समेत अमला मौके पर डटा हुआ है।

आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता तन्यम को सुरक्षित बचाने की है। बोरवेल को खुला छोड़ने के मामले में खेत के मालिक नानक चौहान के खिलाफ लापरवाही और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया जाएगा। बचाव कार्य पूरा होने के बाद जो स्थिति होगी उसके अनुसार धारा बढ़ाई भी जाएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!