ग्वालियर। ग्वालियर में 8 इंच की दीवार के लिए अपनों का ही खून बहा दिया। दीवार को लेकर ताऊ और भतीजे में झगड़ा हो गया। इसके बाद भतीजे ने ताऊ पर लाठी और सरिए से हमला कर दिया। ताऊ पक्ष की तरफ से भी हमला हुआ। झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं, जिनको जयारोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार के काम को रुकवा दिया। साथ ही घायलों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
इंदरगंज के शिंदे की छावनी स्थित निर्धन नगर में रहने वाले रमेशचंद बेनबाडिया पड़ोस में रहने बाले अमन बेनबाड़िया के रिश्ते में ताऊ लगते हैं। अमन के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। दोनों ही घर के बीच 8 इंच की एक दीवार खड़ी हुई है, जिसका आधा हिस्सा ताऊ रमेशचंद के घर के अंदर है और दूसरा भतीजे अमन के घर के अंदर है। शनिवार को अमन के ताऊ रमेश चंद 8 इंच की दीवार को पूरी बनवाकर बंद कर रहे थे, जिसे लेकर अमन ने विरोध किया तो ताऊ रमेशचंद, उसका बेटा अनिकेत और बहू सीमा आक्रोशित हो गए। ताऊ ने अमन को 8 इंच की दीवार पर पूरा अपना कब्जा बताया तो अमन भी बौखला गया, जिस पर दोनों में बहस होने लगी और देखते ही देखते यह बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ही ताऊ और भतीजे के परिवार में जमकर लाठी-डंडे बरसे, जिसमें ताऊ रमेश चंद, बेटा अनिकेत, बहू सीमा के साथ-साथ अमन और उसके परिवार के 2 लोग घायल हो गए। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो वहां मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
घायल अनिकेत बेनबाडिया ने बताया कि हमारे पिताजी दीवार खड़ी कर रहे थे, जिसे लेकर अमन ने विरोध किया और वह गाली गलौज करने लगा। मारपीट में हमारे पिताजी ने और उनकी बहू घायल हुई है, उनकी तरफ से अमन और कुछ और लोग घायल हुए हैं। हम चाहते हैं कि अमन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्ष ताऊ और भतीजे में झगड़ा हुआ है। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग घायल हो गए। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के निर्धन नगर की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR दर्ज की गई है