G-LDSFEPM48Y

स्कूल के मैदान में शिक्षक ने आठवीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा

रीवा। जिले में एक स्कूल परिसर के मैदान में एक शिक्षक ने आठवीं कक्षा के छात्र को बेहरमी से पीटा। शिक्षक की इस हरकत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह गुढ़ तहसील के खजुआ कला हायर सेकेंड्री स्कूल का है। जहां पर स्कूल में पदस्थ शिक्षक संदीप भारती के द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र के साथ स्कूल परिसर के मैदान में उसकी जमकर पिटाई की जा रही है।

 

वीडियो में जिस तरह से शिक्षक द्वारा छात्र का गला दबाकर उसकी थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की जा रही है। उसे देखकर यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा की यह शिक्षक है, बल्कि ऐसा लग रहा है कि किसी गुंडे या बदमाश ने छात्र पर हमला कर दिया है। जिस दौरान शिक्षक द्वारा छात्र के साथ मारपीट की जा रही उस दौरान वहां पर और दूसरे शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने छात्र को बचाने का प्रयास नहीं किया। हालांकि, अभी यह वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि शिक्षक ने आखिर छात्र इस तरह से बेरहमी से क्यों मारपीट की।

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जिस शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई की जा रही है, उसकी पहचान कर ली गई है और छात्र की भी पहचान हो गई है। हालांकि, यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर शिक्षक द्वारा छात्र की आखिर इतनी बेरहमी से क्यों पिटाई की जा रही है। इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन जिस तरह से छात्र की बेरहमी से पिटाई की जा रही है, उसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छात्र के परिजनों से संपर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने कहा, मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!