नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के ईशरपुर गांव में शासकीय माध्यमिक शाला है। यहां स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसके बाद गुस्साए अभिभावकों और ग्रामीणों शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ईशरपुर के शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक रंजीत किरार काफी लंबे समय से छात्राओं से अश्लील बातें करता था। साथ ही वह छात्राओं को गलत तरीके से छूता (टच करता) था। शिक्षक की इन सभी हरकतों से परेशान होकर छात्राओं ने शिक्षक की शिकायत अपने परिजनों से की। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। फिर गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल पहुंचकर घेराव करके उस शिक्षक की जमकर पिटाई की।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ईशरपुर के शासकीय माध्यमिक स्कूल पहुंची। जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया। फिर पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी शिक्षक रंजीत किरार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत नाबालिग से अश्लील बातें करने और बैड टच की रिपोर्ट दर्ज की।
नर्मदापुरम एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करता था। वहीं, इस मामले में सोहागपुर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला ईशरपुर के शिक्षक रंजीत किरार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।