इंदौर। इंदौर शहर के एक मदरसे के शिक्षक पर 12 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। साथ ही उसके बेटों पर पीड़ित छात्रा के परिजनों को पीटने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस न मामले की जानकारी दी है। बताया गया कि पीड़ित छात्रा सितंबर से मदरसे में जा रही है। उसे पढ़ाने के दौरान आरोपी शिक्षक बहाने से उसे छूता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले भी जब वह अन्य विद्यार्थियों के साथ निकल रही थी तब आरोपी शिक्षक ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई थी। जिस पर पीड़िता के पिता और चाचा शिक्षक से बात करने उसके घर पहुंचे थे, जहां आरोपी शिक्षक के दो बेटों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था।
चंदननगर थाना निरीक्षक अभय नेमा ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को 52 वर्षीय मदरसा शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के दो बेटों के खिलाफ भी पीड़िता के पिता और चाचा की पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा कि तीनों की तलाश शुरू कर दी गई है।