मुरैना। मुरैना पुलिस ने कोचिंग टीचर को स्टूडेंट्स के बीच डांस करने पर तलब किया है। टीचर के डांस के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में वे खलनायक मूवी के सॉन्ग चोली के पीछे क्या है… दूसरे में नागिन धुन पर डांस करते दिख रहे हैं। स्टूडेंट्स भी टीचर के साथ में डांस कर रहे हैं। लेकिन, ये वीडियो ट्रोलर्स को पसंद नहीं आए। शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग संचालक टीचर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
मामला शहर के जीवाजी गंज में संचालित बंसल कोचिंग क्लास का है और शिक्षक दिवस के दिन यह वीडियो बनाया गया है। जबकि कोचिंग संचालक मनोज बंसल का कहना है कि उनके घर में ही कोचिंग है। बच्चे का बर्थडे था। इसमें दोस्त और स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उनकी जिद पर डांस करना पड़ा। मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शिकायत मिली थी। कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
टीचर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) के शिवराज शर्मा ने कहा कि गुरु-शिष्य की एक गरिमा होती है। अगर किसी शिक्षक का कोचिंग पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, तो इसकी जांच करवाएंगे। टीचर को लेटर भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।