ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ए़डिलेड ओवल में टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी है। भारत अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे भारत ने घुटने टेक दिए, जिसकी वजह से उसे ये हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़े : इंदौर में इश्क में इतनी पागल हो गई थी , कि प्रेमी के कहने पर बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
हेजलुड की शानदार बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने भारत की दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और उन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़े : 4500 अमेरिकियों को लगाया एक अरब का चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
भारतीय बल्लेबाजी नाकाम
टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय शेर पूरी तरह ढेर हो गए। भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई। ये टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है।
ये भी पढ़े : “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी
कंगारुओं के लिए आसान लक्ष्य
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 90 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य मिला है जिसे उसने 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया और ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया।
ये भी पढ़े : राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव
बर्न्स की फिफ्टी
जो बर्न्स ने आज विनिंग फिफ्टी लगाई। उन्होंने मैच के आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया बल्कि 63 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने कुल 51 रन बनाए।
ये भी पढ़े : सरकारी कांट्रेक्टर के पास मिले 700 करोड़ का काला धन, IT Raid में खुलासा
शमी हुए चोटिल
मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित करना पड़ा। वो बॉलिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं आ पाए। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘शमी के हाथ का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।’