शौच के लिए गई किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मुरैना | नयापुरा में 18 साल की किशोरी को अगवा कर उससे दुष्कर्म का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पंकज उपाध्याय के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है शनिवार की सुबह 6 बजे आरोपी के कब्जे से छूटने के बाद किशोरी ने पुलिस से शिकायत की कि 24-25 दिसंबर की दरमियानी रात 12 बजे वह शौच के लिए गई तभी रास्ते में उसे गांव का आरोपी पंकज पुत्र रामवरन उपाध्याय मिला उसने फरियादिया का हाथ पकड़ा और मुंह बंद कर उसे अपने घर ले गया।

ये भी पढ़े : नाबालिग का सौदा, तीन महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज 

आरोपी युवक ने पीड़िता को एक कमरे में बंद किया और उसे दुष्कर्म किया। फरियादिया जब दिनभर रोती रही तो आरोपी शनिवार की सुबह 6 बजे उसे उसके घर के पास छोड़ गय प्राप्त शिकायत पर से पुलिस ने आरोपी पंकज उपाध्याय के खिलाफ धारा 342,376,363 व 365 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। यहां बता दें कि 25 दिसंबर को किशोरी के लापता होने को लेकर उसके परिवार के लोगों ने थाना पोरसा में जो गुमशुदगी दर्ज कराई थी उसमें संदेही के रूप में पंकज शर्मा के नाम का उल्लेख किया था।

ये भी पढ़े :    फर्जी कोरोना रिपोर्ट पेश कर कोर्ट में हाजिर नहीं पहुंचे , भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल, दर्ज हुआ मामला 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप     
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!