G-LDSFEPM48Y

बीजेपी में तनातनी: बीजेपी नेता ने शोरुम पर ताला जड़वाया, बीजेपी विधायक ने खुलवा दिया

शिवपुरी: शहर में एक टाटा मोटर्स के शोरूम को लेकर किराया अनुबंध का विवाद गरमा गया, जब भाजपा के दो प्रमुख नेता आमने-सामने आ गए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने अपने बायपास रोड स्थित दुकान पर टाटा मोटर्स के शोरूम का ताला जड़ दिया, तो वहीं भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में ताला तुड़वाया और शोरूम का सामान बाहर निकलवाया।

विवाद की जड़: किराया अनुबंध

शोरूम के मालिक दिलीप मुदगल का कहना है कि टाटा मोटर्स के डीलर मुकेश अग्रवाल ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है। मुदगल के अनुसार, शोरूम का किराया अनुबंध जनवरी 2025 तक था, लेकिन डीलर मुकेश अग्रवाल बिना पूर्व सूचना के शोरूम खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे थे। मुदगल ने इसी विवाद के चलते शोरूम पर ताला लगा दिया।

दूसरी ओर, शोरूम डीलर मुकेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सितंबर तक का किराया पहले ही जमा कर दिया है और वे समय से पहले शोरूम शिफ्ट कर रहे थे। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मुदगल ने जबरन जनवरी 2025 तक का किराया जमा कराने का दबाव बनाया, और इसी कारण ताला लगा दिया गया।

विधायक प्रीतम लोधी का हस्तक्षेप

डीलर मुकेश अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद विधायक प्रीतम लोधी ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया। विधायक ने पुलिस की उपस्थिति में ताला तुड़वाया और शोरूम से सामान बाहर निकलवाया। इस घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर दबंगई और गुंडागर्दी के आरोप लगा रहे हैं।

राजनीतिक हलचल और आरोप-प्रत्यारोप

इस पूरे मामले से भाजपा के अंदर गहरे मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं। दिलीप मुदगल ने विधायक लोधी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया, जबकि लोधी ने मुदगल की कार्रवाई को अनुचित बताया। मामला फिलहाल गर्माया हुआ है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!