Home होम धार में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 3 की मौत, 6 लोग...

धार में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 3 की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल…

धार। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मनावर रोड पर अमझेरा के पास ट्रक और पिकअप की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी पिकअप में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकर हो गए। अमझेरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ केद्र अमझेरा भेजा गया।

 

जानकारी के अनुसार अमझेरा-मनावर मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर में मजदूरों की मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शीतला मात मंदिर के पास हुआ। इन दिनों क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है, अल सुबह से ही वाहन मजदूरों को लेकर खेतों की ओर निकलते हैं। जानकारी के अनुसार मनावर की और से मजदूरों से भरा पिकअप वाहन आ रहा था वहीं अमझेरा से मनावर की ओर जा रहे ट्रक से उसकी भिंडत हो गई। भिंडत होते है पिकअप मे बैठे मजदूर गिर गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version