Home एमपी समाचार इस दिग्गज नेता का आतंकी कनेक्शन आया सामने, आतंकियों को दिए लाखों...

इस दिग्गज नेता का आतंकी कनेक्शन आया सामने, आतंकियों को दिए लाखों रुपए

leader

जम्मू कश्मीर |  पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वाहिद रहमान पर आतंकियों के साथ संबंध रखने का आरोप है डीएसपी के हाथों भिजवाए पैसे NIA के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वहीद पारा ने कथित तौर पर दागी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के जरिए आतंकी संगठन हिजबुल-उल-मुजाहिद्दीन को 10 लाख रुपये पहुंचाए थे। खबरों की माने तो ये रकम कथित तौर पर दविंदर सिंह के जरिए हिजबुल के ऑपरेटिव सैयद मुश्ताक नावेद उर्फ नावेद बाबू को दिया गया था, ताकि घाटी में आंतकीहमले को अंजाम दे सके। वही श्रीनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक टिफिन में पैसे मिले थे।

आपको बता दें, कि NIA ने 25 नवंबर को वहीद पारा को डीएसपी दविंदर सिंह केस में गिरफ्तार किया गया था। जिक्से तहत दो दिनों तक दिल्ली स्थित मुख्यालय में वहीद से कड़ी पूछताछ चली। पुलवामा से वाहिद ने बीजेपी उम्मीदवार सज्जाद अहमद को हराया था। लेकिन फिलहार वह जेल की सलाखों के पीछे है वाहिद के वकील टीएन रैना ने जब नए आरोपों के बारे में बात करनी चाही तो, उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। हालांकि जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में दयाल ज़मानत अर्जी में उन्होंने अपने पर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है बता दें, कि सस्पेंडेंट डीएसपी देविंदर सिंह को 11 जनवरी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह हिज्बुल कमांडर सईद नावीद मुस्ताक उर्फ नावीद बाबू, वकील मोहम्मद शाफी मीर और दूसरे आतंकवादी रफी अहमद राथर को कार |

error: Content is protected !!
Exit mobile version