जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास 18 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया। इस घटना में 5 जवान घायल हो गए, जबकि सेना के साथ कुली का काम करने वाले एक नागरिक की मौत हो गई। आतंकवादी हमला गुलमर्ग में नागिन इलाके में हुआ है। घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक गैर-कश्मीरी को निशाना बनाया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार पर बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने घेर कर फायरिंग कर दी। उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। एक हफ्ते से गैर-कश्मीरियों पर जम्मू-कश्मीर में हमले बढ़ गए हैं। यह अब तक का तीसरा हमला है।
बीते रविवार को आतंकवादियों ने गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हमला कर दिया था। इसमें 6 गैर-कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई थी। एक स्थानीय डॉक्टर भी इस हमले की चपेट में आ गए थे। गांदरबल के गुंड में जेड मोड़ टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया था। रविवार रात 8:30 बजे कर्मचारी मेस में खाना खा रहे थे। इस दौरान तीन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दो गाड़ियां जल गई थीं। यह क्षेत्र पिछले एक दशक में दूसरे क्षेत्रों की तुलना में सुरक्षित था।
18 अक्टूबर को शोपियां जिले में काम कर रहा बिहार के एक मजदूर को आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।