भोपाल | मध्यप्रदेश उज्जैन के माधव नगर थाने के TI दिनेश प्रजापति का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैर छूते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है कांग्रेस का कहना है कि वर्दीधारी अब नेताओं की चरण वंदना करने लगे हैं
वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अड़े रहोगे तो खड़े रहोगे, जितना झुकोगे उतना आगे बढ़ोगे दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे वीडी शर्मा जैसे ही कार से नीचे उतरे तो उनकी आगवानी के लिए खड़े थानेदार दिनेश प्रजापति ने उनके पैर छू लिए टीआई द्वारा वर्दी पहनकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पैर छूते वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया
सबसे पहले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा की वह प्रदेश के डीजीपी से पूछना चाहते हैं कि टीआई दिनेश प्रजापति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पैर छू रहे हैं और वे उन्हें देख भी नहीं रहे. ऐसे वर्दीधारी से प्रजा क्या उम्मीद रखे? इस कार्य के लिए उन पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं |
इसके अलावा कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि जब वर्दीधारी नेताओं की चरण वंदना करेंगे तो प्रदेश में क्राइम बढेगा ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी मर्यादा भूल रहे हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि यह ठीक नहीं है दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिसकर्मी वर्दी में नेताओं के पैर छूते नजर आए हैं. हाल ही में कटनी जिले के टीआई का वनमंत्री विजय शाह के पैर छूते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. तो कुछ दिनों पहले एक पुलिसकर्मी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा के पैर छूते हुए नजर आया था|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप