Home प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में फरार कांग्रेस नेता और उसका बेटा गिरफ्तार, इस घटना को दिया...

ग्वालियर में फरार कांग्रेस नेता और उसका बेटा गिरफ्तार, इस घटना को दिया था अंजाम

Congress

ग्वालियर। अपहरण और बंधक बनाकर पीटने के मामले फरार कांग्रेस नेता और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि कांग्रेस नेता के तीन और बेटे अब भी फरार है। तीनों की पुलिस तलाश कर रही है पिता पुत्रा के अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जो उसके साथ काम कर रहा था। पनिहार थाना पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता ने टोल मैनेजर और कर्मचारी का अपहरण किया था। ढाबे पर ले जाकर टोल मैनेजर और कर्मचारी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी।

वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस सरगर्मी से कांग्रेस नेता की तलाश कर रही थी। कांग्रेस नेता के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार कांग्रेस नेता के तीन बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :MP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, 17 साल से कर रही कंडक्टर की नौकरी

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 
error: Content is protected !!
Exit mobile version