ग्वालियर। अंचल के मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर में गैस कटर से एटीएम काटकर सवा करोड़ रुपये से अधिक की राशि लूटने वाली गैंग के सरगना खुर्शीद को ग्वालियर क्राइम ब्रांच व मुरैना पुलिस की संयुक्त टीम ने पलवल के अंदरौला गांव में दबिश देकर दबौच लिया है। गांव के 200 से अधिक लोगों ने पुलिस पार्टी को घेरकर हमला कर दिया। पुलिस पर फायरिंग भी की। बमुश्किल पुलिस खुर्शीद को गांव से निकालकर लाई है। पहले हरियाणा पुलिस खुर्शीद को सुपुर्द करने से इंकार कर रही थी। आइजी चंबल व मुरैना एसपी की हरियाणा के आला अधिकारियों से चर्चा के बाद आरोपित मप्र पुलिस का सौंप दिया गया है।
आरोपित ने मुरैना, श्योपुर के साथ असम व नोयडा में एटीएम कटिंग करना कबूल कर लिया है। खुर्शीद ने कबूल किया है कि उसी की गैंग ने शहर के तीनों एटीएम काटकर 43 लाख रुपये से अधिक राशि लूटी है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि शहर में तीन एटीएम कटने से पहले 16 व 17 दिसंबर की रात को जौरा रोड पर स्थित एसबीआइ का एटीएम काटकर 27लाख 12 हजार रुपये लूटे थे। इससे पहले एटीएम कटिंग गैंग ने मुरैना के एरिया रोड पर एसबीआइ का एटीएम काटकर 18 लाख रुपये लूटे थे। इसके बाद ग्वालियर के तीन एटीएम काटे। मुरैना पुलिस के पास इनपुट था कि हरियाणा के पलवल जिले में स्थित हथीन थाना क्षेत्र में स्थित अंदरौला गांव का खुर्शीद शामिल है।
पुलिस पार्टी के खुर्शीद के मकान में घुसते ही गांव की महिलाएं व बच्चे सामने आ गए, जबकि पुरूष मकानों की छतों पर चढ़ गए। इस दौरान यह लोग चिल्ला रहे थे कि बाहर की पुलिस है, गांव से बाहर नहीं निकलनी चाहिए, इन्हें घेर लो। इसी बीच घरों में से तीन से चार फायर हुए। सरगना को पकड़कर गांव से बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवानों व अधिकारियों को पिस्टल ताननी पड़ी।