ग्वालियर। शताब्दीपुरम में पड़ोसी की अनुपस्थिति में देखरेख करने के लिए गई महिला के साथ आशीष ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर पति भी मौके पर आ गया। जब दंपती ने छेड़छाड़ का विराेध किया ताे आराेपित ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। फरियादी की शिकायत पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
सूबेदार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया|24 राजपूत रेजीमेंट के सूबेदार प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर का मुरार मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस विधायक डा सतीश सिकरवार ने सूबेदार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। विधायक ने बताया कि मुरैना में सड़क हादसे में सूबेदार प्रमोद सिंह का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीमांकन को लेकर टीम ने किया 22 पिलर का सत्यापन,सेना और सिविल एरिया की सीमा का निर्धारण करने के लिए जारी पॉलीगन का सर्वे करने के लिए पहुंची टीम ने पिलर 16 से 38 तक का सत्यापन किया। इस दौरान सर्वे टीम ने जो पॉइंट मिस कर दिए थे, उनको राजस्व विभाग की टीम ने सही करवाकर फिक्सेशन कराया। इस दौरान छावनी क्षेत्र के सिविल एरिया में मौजूद गैस गोदाम बस्ती, साईं नगर और आर्मी स्कूल के कौने तक टीम पहुंची थी। सोमवार से सेना के अंदरूनी क्षेत्र का सत्यापन किया जाएगा। रविवार को गए राजस्व दल में क्षेत्रीय पटवारी ज्ञानसिंह राजपूत के अलावा पटवारी रिपुदमन सिंह, देवेन्द्र भदौरिया, और शिवनारायण शर्मा की ड्यूटी लगी थी।