आरोपियों ने महिला से कराया देह व्यापार, दो बार गर्भपात भी कराया

ग्वालियर। ग्वालियर का लव जिहाद मामला शादी, धर्म परिवर्तन और निकाह तक सीमित नहीं रहा। आरोपी और उसके परिवार ने उससे देह व्यापार भी कराया। आरोपी की मां नए-नए ग्राहक लाती और रुपए लेकर युवती के पास भेज देती। धर्म परिवर्तन के बाद निकाह कराने वाले मौलाना ने भी रेप किया।

मैं 22 साल की हूं। रहने वाली डबरा की ही हूं, लेकिन 3-4 साल से ग्वालियर में दीदी के यहां रह रही थी। जनवरी 2021 में एक कार्यक्रम में राजू जाटव से मुलाकात हुई थी। हम दोस्त बन गए। 2021 में ग्वालियर से राजू गाड़ी से डबरा घुमाने ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी, फिर मेरी अनुमति के बिना रिलेशन बनाए। मैं गर्भवती हो गई तो मुझे राजू की मां सुग्गा बेगम ने गोली खिलाई, जिससे मेरा बच्चा गिर गया। मुझसे कहा कि शादी से पहले बच्चा होगा तो बदनामी होगी। 18 सितंबर 2021 को मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से राजू ने मुझसे शादी की। ग्वालियर के सिटी सेंटर के एक होटल में शादी की पार्टी भी दी गई। शादी के बाद ससुराल पहुंची, तब राजू जाटव के इमरान खान होने का पता चला। इसके बाद तो सबकुछ बदल गया। इमरान और उसके दोनों भाई पुन्नी और अमन मेरे साथ रेप करने लगे। यह आए दिन की बात हो गई।

ये लोग मौलवी को लेकर आए, जिसका नाम ओसामा खान है। मौलवी ने कहा कि हिंदू रीति से की गई शादी उनके धर्म में मान्य नहीं है, इसलिए मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करनी होगी। मेरा धर्म परिवर्तन कराया गया। निकाह करवा दिया। मौलवी ने मुझसे कहा- तुझे पाक-साफ करना पड़ेगा। इसके बाद मौलवी ने भी रेप किया। जब मौलवी रेप कर रहा था, तब पति कमरे के बाहर खड़ा रहा।

आरोपी उसे एक कमरे में बंद कर रखते थे। सिर्फ बाथरूम के लिए कमरे से निकाला जाता था। मैं दोबारा गर्भवती हो गई तो सास ने सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे गर्भपात कराना पड़ा। सास हर दूसरे दिन अनजान लोगों को कमरे में लेकर आती थी। उनसे पैसे लेती और मेरा रेप कराती थी। मुझसे ये लोग देह व्यापार कराते थे। जब पुलिस में शिकायत करने की बात कहती थी तो मेरे छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देते थे। 20 अप्रैल को हमेशा की तरह देवर पुन्नी खान उसके कमरे में आया। वह नशे में था। रेप करने के बाद वह कमरे की कुंडी खुली छोड़कर चला गया। ट्रक वाले की मदद लेकर मैं डबरा से ग्वालियर आई और केस कराया। मुझे डर है कि आरोपी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!