ग्वालियर। शहर में मौजूद रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना यानि की डीआरडीई की लैब को शिफ्ट करने की कवायत शुरू हो गयी है। सबसे पहले जिला प्रशासन डीआरडीओ को आवंटित 140 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी है। डीआरडीओ को ये जमीन.. ग्वालियर शहर के बाहर भिंड रोड़ के महाराजपुरा में मिली है।
आज दोपहर प्रशासन, पुलिस ओर निगम के अमले ने 90 से ज्यादा मकानों को जमींदोज कर दिया है। ये मकान सरकारी जमीन पर बने हुए थे। जिसे भूमफियों ने गरीब लोगों को औनेपौने दामों में बेच दिया था। लेकिन जब प्रशासन की टीम वहां पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
लेकिन विरोध के बाद प्रशासन की जेसीबी मशीन ने कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम पुष्पा पुशाम के मुताबिक ये लोग पहले से ही सरकारी जमीन पर कब्जा करके रह रहे थे। इसलिए इनको मुआवजा नही दिया जा रहा था। साथ ही कच्चे ओर पक्के लगभग 90 से ज्यादा मकान है, जिन्हें आज तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि सिटी सेंटर स्थित डीआरडीओ की लैब को सुरक्षा की द्ष्टि से महाराजपुरा में शिफ्ट किया जा रहा है। क्योंकि ये लैब ग्वालियर के बीचों बीच में मौजूद है।