G-LDSFEPM48Y

उपचुनव हार का गुस्सा BJP के जय चंदों पर फूटा , नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात 

भोपाल | दमोह में बीजेपी (BJP) की हार के बाद बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. पार्टी के दिग्गज नेता अब हार का ठीकरा अपने ही दल के लोगों को जयचंद कहकर उनके सिर फोड़ रहे हैं. अपनों को ही हार के लिए ज़िम्मेदार बताया जा रहा है

जेल एवं गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दमोह उपचुनाव हारने पर कहा कि हम दमोह नहीं हारे हैं. हम इस बार लड़ाई अपनों से हारे हैं. अपने जय चंदों से हारे हैं. उन्होंने दमोह उपचुनाव जीतने पर कमलनाथ के बयान पर कहा कि कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जा रहा है जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है.

प. बंगाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा भाजपा ने विजय का परचम फहराया है. बंगाल में नौटंकी जीत गई. राष्ट्रवादी हार गए. हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गईं. कोरोना के कारण मतदान कम हुआ. बीजेपी को सभाएं कम करनी पड़ीं. लेकिन दीदी ने सभाएं कीं और अब जीत के बात जश्न मना रही हैं. लेकिन हम 3 से बढ़कर 78 हो गए. भाजपा का सभी राज्यो में वोट बढ़ा है. मोदी जी के नेतृत्व में वोट परसेंटेज बढ़ रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!