ओवरटेक करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ा, ट्रक के नीचे आने से महिला की मौत

इंदौर शहर के नजदीक किशनगंज इलाके में शनिवार सुबह हुए 6एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपति बाइक से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ओवर टेकिंग के दौरान हादसा हुआ है।

किशनगंज थाने से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना पिगडंबर महू रोड की है। इस हादसे में ग्यारसीबाई(45) निवासी गोगावा खरगोन की मौत हो गई, जबकि उसका पति जाधव सिंह घायल हो गया है। दंपती राऊ से खरगोन की तरफ जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ा गया और गाड़ी नीचे गिर पड़ी। जिससे जाधव सिंह के पीछे बैठी उसकी पत्नी ट्रक के नीचे आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस घायल जाधव के बयान के आधार पर ट्रक को खोजने में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!