22.7 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

नीबू के छिलके से होने वाले फायदे , आप जानकर हैरान हो जायेगे उपयोग करने से नहीं रुकेंगे

Must read

गर्मी  के मौसम में नींबू का प्रयोग हम खूब करते हैं. यह ग्रेपफ्रूट, संतरा और लाइम की तरह ही एक साइट्रस फ्रूट है. आम तौर पर इसके पल्‍प और जूस का ही प्रयोग किया जाता है और इसके बचे छिलके को हम फेंक देते हैं लेकिन  की एक रिपोर्ट के  मुताबिक, शोध में पाया गया है कि इसके छिलके में भी कई गुण मौजूद होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में बायोएक्टिव कॉम्‍पोनेन्‍ट्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी तत्‍व हैं. नींबू के छिलके में भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन सी तो होता ही है इसके अलावा इसमें कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्‍नीशियम भी पाये जाते हैं. यही नहीं, इसमें डी लिमोनेन कॉम्‍पोनेंट जो इसकी खुशबू का कारण होता है यह हेल्‍थ को काफी प्रभावित करता है. तो आइए जानते हैं कि नींबू का छिलका हमारे लिए कितना फायदेमंद है.
नींबू के छिलके के फायदे

1.दांतों को बचाता है बीमारियों से
नींबू के छिलके में कई ऐसे एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व पाए जाते हैं जो दांतों में होने वाले कैविटी और गम इनफेक्‍शन को दूर करते हैं. एक शोध में पाया गया कि नींबू के छिलके में पावरफुल एंटी बैक्‍टीरियल कॉम्‍पोनेन्‍ट्स पाए जाते हैं जो उन बैक्‍टीरिया को मारने में सक्षम हैं जो ओरल डिजीज का कारण होते हैं.

2.एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर
नींबू की तरह ही इसके छिलके में भी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं. यह एक प्‍लांट कॉम्‍पोनेंट होता है जो शरीर में होने वाले फ्री रैडिकल्‍स से सेल्‍युलर डैमेज को बचाता है. इसमें विटामिन सी और डी लाइमोनेन जैसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स कई अन्‍य डिजीज जैसे हार्ट डिजीज से भी हमें सुरक्षा देती  है. यही नहीं ये हमारी स्किन पर एजिंग प्रक्रिया को स्‍लो करती है. नींबू के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डिटॉक्सीफाई कर त्वचा की सेहत का ख्याल रखते हैं. झुर्रियों, एक्ने, पिग्मेंटेशन और गहरे निशानों से बचाने में नींबू के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं.

3.इम्यूनिटी को करता है बूस्‍ट
नींबू के छिलके का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. अगर इसका प्रयोग भोजन में किया जाए तो सिजनल फ्लू, खांसी, सर्दी आदि से बचा जा सकता है. शोध में पाया गया कि अगर प्रतिदिन एक से दो ग्राम विटामिन सी का सेवन किया जाए तो कॉमन कोल्‍ड होने की संभावना 8 प्रतिशत तक घट जाती है.

4.हार्ट के लिए अच्‍छा
कुछ शोधों में पाया गया कि इसके सेवन से हार्ट हेल्‍दी रखा जा सकता है. इसमें मौजूद डी लिमोनेन ब्‍लड शुगर और बैड कोलेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित करता है और गुड कोलेस्‍ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है. जिस वजह से हार्ट बेहतर तरीके से काम कर पाता है.

5.अन्‍य उपयोग 
-इसे वाइट विनेगर के साथ डालकर आप ऑल परपस क्‍लीनर की तरह प्रयोग कर सकते हैं.

-अगर फ्रिज में स्‍मेल हो गई हो तो इसे आप डोर में रखें, स्‍मेल गायब हो जाएगी.

-केटली साफ करने के लिए भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं. केटली में पानी और नींबू का छिलका मिलाकर कुछ देर उबालना होगा.

-नींबू के छिलके को आप चीनी, ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर बॉडी स्‍क्रबर की तरह भी यूज कर सकते हैं.

-नींबू के छिलके का पाउडर, राइस पाउडर और ठंडा दूध मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर अप्‍लाई करें. यह स्किन को क्‍लीन करेगा.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!