भोपाल। प्रदेश में खाली पड़ी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर लंबे समय से तारीखों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। अब इन चुनावों को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। मंगलवार को इन सीटों पर चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। बता दें कि इन चुनावों के लेकर पहले से ही तैयारियां जोरों पर चल रही थी। अब चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है।
Recent Comments