Saturday, April 19, 2025

कब्र से निकालना पड़ा मृत युवती का शव, ये है पूरा मामला

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मृत मिली युवती का शव कब्र से निकलवाया है। दो दिन पहले ही उसे दफनाया गया था। दरअसल तब उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। अब उसकी पहचान हो गई और परिजन शव लेने पहुंच गए थे। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

 

 

जानकारी के मुताबिक मामला शहडोल जिले के पपोंध थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि 13 मार्च को थाना इलाके के विजयसोता के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती का शव मिला था। छानबीन के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और उसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान सामने नहीं आने पर 14 मार्च को पुलिस ने शव दफना दिया था। 15 मार्च की सुबह युवती की पहचान की गई और उसके परिजन भी मिल गए।

 

 

युवती की पहचान माधुरी उर्फ बबली कोल पिता रामचरण निवासी हीरापुर के रूप में की गई। वह अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए घर पर बता कर निकली थी तभी हादसा हो गया और ट्रेन से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर 15 मार्च की सुबह कब्र से शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की। इधर परिजनों का कहना है कि मृतिका पिछले दो सालों से मानसिक विक्षिप्त थी, जिसका इलाज चल रहा था। वह कहीं भी बिना बताए घर से चली जाती थी।

 

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता एवं परिजन बुधवार की सुबह पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने तहसीलदार से आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर कब्र से शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने बुधवार की शाम तक युवती के शव को कब्र से निकलवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शव मिलने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!