लापता हुए सरपंच का शव नदी में पड़ा मिला, इलाके में फैली सनसनी

भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने हलाली नदी में एक युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान पंचायत सचिव बृजेश सैनी के रूप में हुई। वह दो अगस्त से लापता थे। पुलिस को मृतक के पास तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है

 

वही ईंटखेड़ी पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह हलाली नदी में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान ग्राम अरबलिया निवासी 37 वर्षीय बृजेश पुत्र दुर्गाप्रसाद सैनी के रूप में हुई। वह ग्राम पंचायत अरबलिया में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे। उनके पास अगरिया ग्राम पंचायत के सचिव पद का भी प्रभार था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बृजेश दो अगस्त को सुबह छह बजे घर से टहलने जाने का कहकर निकले थे। इसके बाद से लापता हो गए थे। परिवार के लोगों ने बृजेश की काफी तलाश की।

 

इसके बाद उनकी पत्नी प्रति सैनी ने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे देवर के साथ थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भी बृजेश की तलाश शुरू कर दी थी। स्वजन से पूछताछ में पता चला कि दो अगस्त की सुबह छह बजे बृजेश मंजन करने के बाद घर के पास लोअर, टीशर्ट पहनकर टहल रहे थे। पत्नी ने चाय पीने को बोला तो बृजेश टहलने जाने का कहकर घर से निकल गए थे। बृजेश का शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हलाली नदी में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बृजेश की मौत हादसा है, या उन्‍होंने खुदकुशी की है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!