G-LDSFEPM48Y

कोरोना संक्रमित हुए तो PPE Kit पहन दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

 मध्यप्रदेश | रतलाम शहर में एक अनोखी शादी चर्चा में है। दूल्हा- दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। वजह थी दूल्हे का कोरोना पॉजिटिव होना। शिकायत मिलने पर शादी रुकवाने पहुंची प्रशासन की टीम के सामने ही शादी हुई।

प्रशासन की टीम को सोमवार को सूचना मिली थी कि कोरोना पॉजिटिव शादी कर रहा है। टीम शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई। टीम दोनों परिवारों के बुजुर्गों की गुहार के आगे पिघल गई। उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर पीपीई किट में इस शादी को पूरा करवाया है।

दरअसल इस वर्ष शादी के मुहूर्त कम हैं। ऊपर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने शादियों पर सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की पाबंदी है। रतलाम के परशुराम विहार निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर निवासी संजना वर्मा से 26 अप्रैल को होना तय हुई थी। इसी दौरान आकाश वर्मा की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई।

इसके बाद भी दोनों परिवारों ने शादी न टालने का फैसला लिया। घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। शहर के एक मांगलिक भवन में शादी की रस्में पूरी होनी थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने पॉजिटिव के शादी करने की सूचना प्रशासन को दे दी। ऐसे में तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे ।

यहां प्रशासन ने शादी रोकने की बात कही तो परिवार के सदस्यों ने घर में उम्रदराज बुजुर्ग होने का कारण बताकर शादी हो जाने देने की गुहार लगाई। बुजुर्ग भी मिन्नत करने लगे। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से बात की। वहां से निर्देश पर इस शादी की परमिशन दे दी। लेकिन शर्त रखी की दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर शादी करेंगे। वर पक्ष से 4 और वधु पक्ष से पंडित को मिलाकर 4 लोग इस शादी में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!