21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

मजिस्ट्रेट की पत्नी से जेठ और ससुर ने सोने-चांदी के जेवर और कैश छीनकर घर से निकाल

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में एक मजिस्ट्रेट की पत्नी ने जेठ और जेठ के ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ पति की मौत के तीसरे दिन की गई। पति की तेरहवीं के अगले दिन उसे ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। इससे पहले जेठ ने 4 साल की बेटी को बालकनी से उल्टा लटका दिया। डराकर कोरे कागजों पर साइन करा लिए। 45 तोला सोने-चांदी के जेवर, कैश और दूसरा सामान भी छीन लिया।

 

घर से निकाले जाने पर महिला मायके लखनऊ (उत्तरप्रदेश) पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी बहोड़ापुर (ग्वालियर) थाने भेज दी है। केस डायरी आने के बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

32 साल की महिला ने पुलिस को बताया, शादी 10 फरवरी 2012 को ग्वालियर में हुई थी। पति मजिस्ट्रेट थे। शादी के बाद पति का ट्रांसफर जबलपुर हो गया था। कोविड काल के दौरान 3 अगस्त 2020 को हार्ट अटैक से पति की मौत हो गई। वह पति के शव को लेकर ग्वालियर में बहोड़ापुर विनय नगर अपनी ससुराल आ गई। यहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। जब वह आई थी तो अपने साथ 1 लाख 18 हजार रुपए लेकर आई थी, जिसे उसके जेठ और जेठानी ने ले लिया।

 

पति की मौत को अभी तीन ही दिन हुए थे कि रात 9.30 बजे जब वह किचन में थी तो उसके जेठ शराब के नशे में अंदर आए और उसके साथ छेड़छाड़ की, जब विरोध किया तो जेठ ने उसकी मारपीट कर दी। किसी तरह उसने खुद को बचाया और चार दिन बाद जेठ का ससुर उसके कमरे में आया और उसने भी छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीटा।

 

 

पति की तेरहवीं के अगले ही दिन जेठ, जेठानी, ननद, जेठ के ससुर उसके कमरे में आए और उसकी 4 साल की बेटी को बालकनी से उल्टा टांगकर मारपीट की। उससे जबरन कोरे कागज पर साइन करा लिए। उसके जेवर छीनकर घर से भगा दिया। मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस के अफसरों का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!