भिंड। भिंड जिले में पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसे देखकर भिंड पुलिस भी हैरान हो गई है। भिंड पुलिस ने भी इसे रोचक तरीके से सुलझाया था। दरअसल, भिंड जिले के नया गांव में रहने वाला बाबूराम शनिवार को अपनी भैंस की शिकायत लेकर नया गांव थाने पर पहुंच गया। बाबू राम ने नयागांव थाना पुलिस को बताया कि उसकी भैंस उसे दूध नहीं निकालने देती है।
इतना ही नहीं बाबूराम ने बाकायदा इसका लिखित में एक आवेदन भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाबूराम को समझाया तो उसके बाद बाबूराम वापस चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी भैंस को लेकर ही थाने पर पहुंच गया। भैंस ले जाकर थाने पर बांधी और पुलिस वालों से बोला कि मुझे मेरी भैंस का दूध निकलवाने में मदद करो। यह देख कर नया गांव थाने की पुलिस भी समझ गई कि मामला इतना आसान नहीं है।इसके बाद नयागांव थाना पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर की मदद लेकर बाबूलाल को भैंस का दूध निकालने के तरीके बताए। इसके साथ ही भैंस को कोई बीमारी के लक्षण तो नहीं है, इस बात की भी जानकारी दिलवाई गई।
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर बाबूलाल को कोई समस्या आती है तो वे उसकी मदद जरूर करेंगे। पुलिस से बाबूराम ने कहा है कि पहले उसकी भैंस हर दिन पांच लीटर दूध देती थी। पिछले दो दिनों से यह दूध नहीं निकालने दे रही है। दूध निकलवाने में मदद करें। पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर की मदद से उसकी सहायता करवाई है।