देवास । बड़े अफसर के घर में चोरी करने घुसे एक चोर को उसकी उम्मीद के मुताबिक माल नहीं मिला। शहर के सबसे सेंसेटिव इलाके सांसद कार्यालय के बगल में खातेगांव एसडीएम के सूने घर में वह हाई रिस्क लेकर चोरी करने घुसा, लेकिन उसे वहां महज कुछ हजार का ही सामान मिला।चोर ने वह नकदी और ज्वेलरी तो समेट ली, लेकिन जाते-जाते एसडीएम की ही डायरी में उन्हीं के पेन से एक पत्र भी लिखकर गया। जिसमें नसीहत दी कि जब घर में पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था। इस बात का खुलासा शनिवार शाम करीब 7 बजे उस वक्त हुआ जब एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ड्यूटी से करीब 15 दिन बाद लौटकर आए।
ड्यूटी के बाद शनिवार को जब वे खातेगांव से देवास लौटे तो घर का ताला टूटा देखकर आशंकित हो गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोरों ने पूरे घर की आराम से तलाशी ली और अलमारी तोड़कर, पलंग से लेकर सारा सामान बिखरा गए।
इस पत्र को पढ़कर पहले तो गौड़ को गुस्सा आया और फिर हंसी छूट गई। एसडीएम ने बताया के चोर उनके घर से करीब 30 हजार रुपए नकद, एक अंगूठी और चांदी की पायल, सिक्के आदि लेकर गए हैं। वे हंसते हुए कहते हैं कि चोर को उम्मीद रही होगी कि बड़े अधिकारी के मकान में ज्यादा नकदी और ज्वेलरी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे नाराज होकर वह उनके लिए पत्र छोड़ गया होगा। एसडीएम ने कहा कि चोर उनका अपमान करने के उद्देश्य से इस तरह का पत्र छोड़कर गया होगा।
Recent Comments