रीवा। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे, प्रयागराज से सूरत जा रही अजय एयरलाइंस की बस अचानक समान थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। समान थाना प्रभारी विकास कपीश ने जानकारी दी कि मृतकों में दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि बस (क्रमांक एआर 20 0928) प्रयागराज से सूरत जा रही थी।
दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों का पंचनामा दर्ज कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान के लिए बस मालिक से संपर्क कर बुकिंग पेपर्स मंगाए जा रहे हैं।