Friday, April 18, 2025

व्यापारी ने बीच बाजार एएसआई के साथ की मारपीट 

भोपाल। भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी को पीट दिया गया। पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

 

 

दरअसल रविवार को एक मछली व्यापारी की कार ने एक ऑटो को टक्कर मारकर 25 फीट तक उसे घसीट दिया। ऑटो में बैठे लोगों ने मछली व्यापारी को रोका तो वह विवाद करने लगा। इसी बीच मौके पर कमला नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक पहुंचे तो मछली व्यापारी उनसे भी विवाद करने लगा। थाने चलने को बोलने पर पुलिसकर्मी से झूमाझटकी करते हुए उन्हें पीट दिया। एसआई की सूचना पर दो पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, तब जाकर मछली व्यापारी को काबू में किया जा सका और पुलिस थाने लेकर पहुुंची। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। झूमाझटकी के बीच व्यापारी का दोस्त कार लेकर मौके से फरार हो गया है। देर रात तक पुलिस कार की तलाश नहीं कर पाई है।

 

 

कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी के अनुसार रविवाद देर शाम कार (एमपी-04-सीजे-3586) ने कमला नगर में इंडस-इंड बैंक के एटीएम के पास टक्कर मारते हुए करीब 20 फीट तक घसीट ले गया। ऑटो सवार लोगों ने कार से उतरे एक युवक को पकड़ लिया, इसी बीच चालक कार लेेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाने से श्याम सिंह धुर्वे मौके पर पहुंचे। वह युवक को थाने चलने को बोले तो आरोपी उन्हीं से मारपीट करने लगा। पुलिसकर्मी से मारपीट की सूचना के बाद मौके पर थाने से अतिरिक्त बल भेजा गया, तब आरोपी को थाने लाया जा सका। आरोपी की पहचान भदभदा निवासी नीलेश मालवीय के रूप में हुई है। नीलेश मछली का व्यापारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!