28.8 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

चुनावी रंजिश में हारे प्रत्याशी ने सरपंच की कार में लगाई आग

Must read

शिवपुरी। शिवपुरी में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी ने सरपंच की कार में डीजल डालकर आग लगा दी। बताया कि भड़के युवक ने जिस समय कार को आग के हवाले किया, उस वक्त सरपंच पति अपने दो साथियों के साथ कार में बैठा हुआ था। आग की लपटों से घिरी कार से सरपंच पति ने कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के मदद से जैसे-तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। सरपंच पति ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है।

पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी सुनंदा यादव सरपंच के पद पर खड़ी हुई थी वहीं गांव के रहने वाले शेष कुमार यादव की पत्नी भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव शेष कुमार यादव की पत्नी हार गई थी। इसी बात को लेकर शेष कुमार यादव रंजिश रखने लगा था।

सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम में अपने गांव में अपने घर के पास मेरी अर्टिका कार क्रमांक MP09WG3432 में बैठा हुआ था। मेरे साथ अजीत यादव और छोटू यादव भी बैठे हुए थे। इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालियां बकने लगा। जब उसे रोकना चाहा तो शेष कुमार और भड़क गया। शेष कुमार ने पहले एक पत्थर मार कर कार का शीशा तोड़ दिया। शेष कुमार की बाइक पर डीजल से भरी हुई कट्टी टंगी हुई थी। जिसे निकालकर शेष कुमार ने मेरी गाड़ी पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। हम तीनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आगजनी की इस घटना में मुझे 12 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई है। पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!