जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच पद के जीते हुए प्रत्याशी के घर में घुसकर हारे हुए प्रत्याशी ने हमला कर दिया। अपने साथियों के साथ पहुंचे हमलावर ने डंडे से पीटते हुए अगली बार बम से उड़ाने की धमकी भी दी है।
मझौली पुलिस ने बताया कि ग्राम नंदग्राम मझौली निवासी मुकेश सेन (40) भाजपा का मंडल अध्यक्ष है एवं हाल ही में हुए चुनाव में सरपंच पद का जीता हुआ प्रत्याशी है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मुकेश सेन अपने घर में बैठा था। तभी मुकेश पटेल अपने साथी बेड़ीलाल उर्फ पंजीलाल झारिया, वीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं सुग्रीव पटेल के साथ घर में घुस आया। मुकेश पटेल बोला कि तेरे कारण मैं चुनाव हार गया हूं और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मुकेश पटेल एवं उसके साथियों ने डंडे से मुकेश सेन को पीट दिया। उसके परिजनों ने बीच-बचाव किया तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए बोले की सुधर जा नहीं तो अगली बार बम से उड़ा देंगे। पुलिस ने सभी आरोपिताें के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कुंडम थाना क्षेत्र में मिक्स मटेरियल लेकर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक में सवार तीन लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए पास के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंडम टीआइ प्रताप सिंह मरकाम ने बताया दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिछिया से मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6991 का चालक नर्बद झारिया मिनी ट्रक में मिक्सर से मिक्स की हुई रेत, गिट्टी, सीमेंट का मटेरियल भरकर ग्राम बिशनपुरा जा रहा था। रास्में में तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण मिनी ट्रक चौरई मोड़ पर पलट गया। मिनी ट्रक पलटने चालक ग्राम देवरी जिला डिण्डोरी निवासी नर्बद झारिया (28) की मौके पर ही मौत हो गई थी। मिनी ट्रक में सवार तीन मजदूर धनश्याम आर्मो (45) वर्ष निवासी बिसनपुरा कुण्डम, लम्मू मरावी (21) वर्ष एवं वीरेन्द्र बरकडे़ निवासी बड़झर बिछिया शहपुरा घायल हो गए। तीनों घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचनामा कार्यवाही कर चालक नर्बद झारिया के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।