सतना। सतना शहर के राजेन्द्र नगर में शनिवार को सरेआम बीच सड़क पर हुए बवाल का लाइव वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो में सरेआम बीच सड़क पर लाठी-डंडें और तलवार लहराते लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे और क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
हासिल जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र नगर गली नंबर 2 के सामने शनिवार की शाम से देर रात तक चले बवाल में सिटी कोतवाली पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पशु-पक्षी की बिक्री के धंधा करने वाले सैफ, चिकन विक्रेता अनीस, तौफीक, अमर चौधरी उर्फ अमर सिंह, अभिषेक कुशवाहा और शिवराज सिंह परिहार को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि दर्जन भर आरोपी अन्य हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। अभी तक कोई पुलिस के हाथ कोई नहीं आया है।
बता दें कि शनिवार की शाम आरोपी सैफ, अनीस समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने फौजी विक्रम सिंह, रवि प्रताप सिंह और सूरज नागर पर जानलेवा हमला कर दिया था। अनीस की दुकान पर चिकन लेने के दौरान हुई कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया था। इस दौरान सैफ और अनीस ने फोन कर गुंडे साथियों को बुला लिए थे, जिन्होंने बीच सड़क बेखौफ हो कर लाठियां, तलवारें और रॉड से फौजी और उसके साथी को दौड़ा दौड़ाकर मारा। वे बचने के लिए भागे तो साईं मंदिर के पास बीच बचाव करने आए सूरज नागर को भी बेरहमी से पीटा। आरोपियों में एक भाजयुमो पदाधिकारी आर्यन भी था।
भीड़ ने आरोपी की दुकान में की तोड़फोड़ सरेआम मारपीट के बाद यहां माहौल बिगड़ा और आक्रोशित भीड़ ने सैफ की पशु पक्षी की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां रखे पशु पक्षी या तो छोड़ दिये या उठा ले गए। नाराज भीड़ ने उस कार को भी निशाना बनाया जिस पर सवार हो कर गुंडे पहुंचे थे।