उमरिया।उमरिया जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। रविवार को एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से कार सीधे पुल के नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय पानी भरा हुआ नहीं था, नहीं तो सभी की मौत हो सकती थी। दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का है, जहां पर जोहिला पुल के ऊपर कार और ट्रक की भिंडत का मामला सामने आया है। जानकरी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP20HB6040 के चालक ने लापरवाही और तेज ट्रक पुल के ऊपर चलाते हुए कार क्रमांक MP18CA2164 को टक्कर मार दी।
घटना रविवार रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना स्थल पर कुछ ही समय बाद पहुंचे राहगीरों ने बताया कि घटना स्थल पर पुल के ऊपर कांच के टुकड़े पड़े हुए थे, वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा टीआई नौरोजाबाद डॉ ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस बल भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे और रेक्स्यू कर घायलों को नीचे से निकाला गया है।
Recent Comments