भिंड। भिंड की कोतवाली थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी ने अपने यहां काम करने वाली महिला कर्मी को शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग चलाया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करने लगा। इसके बाद शादी से व्यापारी मुकर गया। युवती की शादी नवंबर 2021 में ग्वालियर शादी हो गई। इसके बाद भी कपड़ा व्यापारी संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता। फोटो वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
कोतवाली थाना टीआई जितेंद्र मावई के मुताबिक सदर बाजार में कपड़ा व्यापारी सुनील जैन के यहां 24 वर्षीय युवती काम करती थी। युवती को कपड़ा व्यापारी ने अपने झांसे में लिया और प्रेम प्रसंग चलाया। इसके बाद युवती को जब पता चला कि व्यापारी शादीशुदा है उसके दो बच्चे भी हैं। युवती ने अपनी शादी नवंबर 2021 में ग्वालियर के जीवाजीगंज में की। युवती की शादी के बाद व्यापारी संबंध को लेकर लगातार दबाव बनाता।
जब पीड़िता ने दूरियां बनानी चाही ताे उसने धमकाना शुरू कर दिया। प्रेम प्रसंग के दौरान खींचे गए फोटो को वायरल किए जाने की धमकी देने लगा। इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को बताई। इसके बाद पीड़िता ने ग्वालियर के जीवाजीगंज थाने में पहुंचकर शून्य पर कायमी कराई। अब इस मामले में भिंड की कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है।
Recent Comments