ग्वालियर। मध्यप्रदेश कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है। 100 से ज्यादा लोगों के कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है।
वहीं दुकान खुलने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि जिले में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़े है। जिसके चलते जिले में लॉकडाउन का आदेश तो जारी नहीं है।
लेकिन भीड़-भाड़ कम करने के लिए नया आदेश जारी किया है। वहीं सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने और व्यापार मेला समय से पहले बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है।
कोरोना को सवाल उठाना आरक्षक को महंगा पड़ गया। मामले में SP अमित सांघी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल आरक्षक धर्मेंद पाठक ने कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में अपशब्द लिखा था। आरक्षक ने लिखा कि आखिर चुनाव के समय ही कोरोना क्यों कम हो जाता है। बता दें कि आरक्षक धर्मेंद कोतवाली थाने में पदस्थ है।