Thursday, April 17, 2025

कुंभ राशि में शनि व मंगल की युति, इन राशियों के जातकों रहना होगा अलर्ट

राशि।ज्योतिष शास्त्र में मंगल व शनि ग्रह का काफी असरदार माना जाता है। कुंभ राशि में मंगल व शनि की युति होने के कारण अगले 15 दिन कुछ राशि के जातकों के लिए काफी पीड़ादायक हो सकता है। शनि की अशुभ स्थिति से आर्थिक, मानसिक, शारीरिक कष्ट होता है, वहीं मंगल की अशुभ स्थिति व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में तनाव ला देती है। ज्योतिष के मुताबिक मई 2022 की शुरुआत होने के साथ ही कुंभ राशि में शनि और मंगल की युति होने से बेहद खतरनाक स्थिति है। ये दोनों ग्रह कुम्भ राशि में युति कर रहे हैं, जिससे 3 राशियों के जातकों को कष्ट उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन सी तीन राशियां हैं, जिन पर इस युति का असर दिखाई देगा –

 

 

 

ज्योतिष में शनि और मंगल ग्रह को परस्पर विरोधी ग्रह माना जाता है। दोनों ग्रह एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों का एक ही राशि में होना द्वंद्व युद्ध जैसी स्थिति निर्मित कर सकते हैं, इसलिए ज्योतिष में इसे द्वंद योग कहते हैं। इस योग का 3 राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में इस राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी और शनिवार को शनिदेव की पूजा कर मंत्रों का जाप करना चाहिए।

 

इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

 

कर्क राशि – शनि-मंगल की यह युति अच्छी नहीं मानी जाती है। उनके साथ कुछ बुरा हो सकता है। दुर्घटनाओं या चोट के शिकार हो सकते हैं। बेहतर होगा कि कार्यस्थल पर कोई जोखिम न लें और इस समय को धैर्य से लें। जल्दबाजी में कोई भी काम न करें।

 

कन्या राशि- इस राशि के जातकों के लिए शनि-मंगल का यह दोहरा योग स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। व्यायाम व पौष्टिक आहार का सेवन करें। बाहर के खाने से परहेज करें। ज्यादा से ज्यादा आराम करें। शरीर को ज्यादा थकान महसूस न होने दें।

 

 

कुम्भ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए यह समय ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है क्योंकि कुंभ राशि में ही मंगल-शनि की युति बन रही है। ज्यादा कटु वचन बोलने और अहंकारी होने से बचना चाहिए, नहीं तो गलत परिणाम भुगतना पड़ सकता है। नौकरी करने वाले लोग सावधान रहें। गलती से भी किसी विवाद में न पड़ें। अधिकारी वर्ग से परेशानी हो सकती है और सहकर्मियों से भी विवाद करने से बचें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!