Home प्रदेश कांस्टेबल ने विधायक को दी गालियां, बोला- बहुत मारुंगा

कांस्टेबल ने विधायक को दी गालियां, बोला- बहुत मारुंगा

छतरपुर। छतरपुर में एक कांस्टेबल का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एटीएम में पैसे निकालते हुए चंदला विधायक राजेश प्रजापति को गालियां दे रहा है। कांस्टेबल का नाम प्रमोद अहिरवार है।

 

आरक्षक 526 प्रमोद अहिरवार शराब के नशे में वर्तमान चंदला भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को गाली दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके बाद थाना प्रभारी लवकुशनगर की रिपोर्ट पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बात दें कि पहले भी आरक्षक शराब के नशे में वीडियो वायरल हुए थे।

 

पूर्व में भी इस आरक्षक की कई जांचे लंबित हैं। सूत्रों की मानें तो उसकी शराब पीकर वर्दी में उत्पात मचाने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस आधार पर उसे जल्द ही सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version