भोपाल। राजधानी में पुलिस मुख्यालय में तैनात एक पुलिस आरक्षक की मूछों को लेकर अच्छा-खासी चर्चा का दौर चल पडा है। पुलिस ने उक्त आरक्षक को अजीब तरीके से मूछें और बाल बडे-बडे रखने के मामले में निलंबित कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश में साफ-साफ हवाला दिया गया है कि आरक्षक का टर्नआउट चेक करने पर ठीक नहीं पाया गया। उसे जब अपने बाल और मूंछें कटवाने के लिए कहा गया तो उसने ऐसा नहीं किया। ऐसे में उसे यह कहते हुए निलंबित कर दिया गया कि उसने पुलिस यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की है।
वहीं, निलंबित पुलिस आरक्षक का कहना है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कैप्टन अभिनंदन से प्रेरित होकर ऐसी मूछें रखी हैं। अगर नौकरी जाती है तो जाए, वह जाति से राजपूत है और अपनी मूछें नहीं कटाएगा।
मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोकसेवक गारंटी प्रशांत शर्मा ने आदेश जारी किया है कि आरक्षक राकेश राणा एमटीपूल भोपाल जो कि विशेष पुलिस महानिदेशक को ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोकसेवा गारंटी के वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है, उसका यूनिफार्म टर्नआउट
आला पुलिस अधिकारियों ने चेक किया तो पाया कि उसके बाल बढे थे और मूछें अनुचित ढंग डिजाइन में गले पर है। इससे टर्नआउट भद्दा लग रहा था। आरक्षक चालक राकेश राणा को आला पुलिस अधिकारियों ने नोटिस जारी कर यूनिफार्म टर्नहाउट सुधारने के निर्देश दिए थे। आरक्षक ने उस निर्देश का पालन नहीं किया। बाल और मूंछ जस की तस बनाए रखने की हठ बनाए रखी है। जोअनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस तरह की अनुशासनहीनता से दूसरे पुलिसकर्मियों पर विपरीत प्रभाव पडता है। इसलिए राकेश राणा को निलंबित किया गया है।
Recent Comments