الرئيسية प्रदेश ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर ठेकेदार ने किया शराब का प्रचार

ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर ठेकेदार ने किया शराब का प्रचार

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में शराब ठेकेदार ने ऑटो में लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया। बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र से सस्ती शराब लोधीखेड़ा में मिल रही है। इसकी जानकारी अफसरों के पास पहुंची तो वे भी दंग रह गए। पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है। अब आबकारी अधिकारी ने स्थानीय अफसरों से मामले की रिपोर्ट मांगी है। सौंसर में मोहगांव 21 अप्रैल को सड़क पर एक ऑटो शराब के रेट बताकर प्रचार कर रहा था। ऑटो में लाउड स्पीकर से शराब के ब्रांड और रेट बताए जा रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस और आबकारी अधिकारियों को सूचना दे दी।

 

सूचना मिलते ही टीआई रघुनाथ खातरकर ने ऑटो को जब्त कर लिया है। ऑटो में बैठे चार युवक नीलेश पिता कन्हैया सोमवंशी, प्रमोद पिता बलदेव प्रसाद सोमवंशी, किशोर पिता रंगराव सहारे और ऑटो चालक विजय पिता देवाजी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 23A और कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी सहायक आयुक्त माधूसिंह भयडीया ने कहा शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है। सौंसर के इस मामले में संबंधित ठेकेदार शंटी बेदी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

इस वर्ष आबकारी ठेके की प्रक्रिया बदलने की वजह से ठेकेदारों में गलाकाट स्पर्धा चल रही है। जिले में सौंसर और लोधीखेड़ा के बीच की दूरी 14 किलोमीटर है। इन दोनों स्थानों के अलग-अलग ठेकेदार है। लोधीखेड़ा का ठेकेदार अपनी सस्ती शराब का प्रचार सौंसर क्षेत्र में कर रहा था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version