भोपाल। जंबूरी मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष के नेता सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा क्यों किया। क्या ये मामला बीजेपी में कुर्ता खींच सियासत का है।
हुआ यह कि जंबूरी मैदान पर अमित शाह से पहले मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधन के लिए आना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही बोलने के लिए डायस के लिए आगे बढ़े पीछे कतार में बैठे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया खड़े होकर ताली बजाने लगे। उनके बगल में बैठे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद भदौरिया का कुर्ता पकड़कर उन्हें कुर्सी पर नीचे बैठा दिया। यह पूरा वाकया जंबूरी मैदान पर मौजूद सब लोगों ने देखा और मीडिया के कैमरों में भी कैद हो गया। इसी बात के लिए नरोत्तम मिश्रा पर विपक्ष अब निशाना साधा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसे लपक लिया और एक के बाद एक कांग्रेस प्रवक्ताओं के ट्वीट और बयान सामने आने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा -यह है भाजपा की अंतर्कलह की सच्चाई। कितनी नफ़रत है एक- दूसरे से मामाजी के सम्मान में सहकारिता मंत्री खड़े हुए तो गृह मंत्री ने कुर्ता खींचकर बैठा दिया। ना ख़ुद खड़े हुए और ना किसी को खड़े होने देंगे। खेला जारी है। एक और प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज सिंह अपना उद्बोधन देने आए तो मंत्री अरविंद भदौरिया अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए। उनके साइड में बैठे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुर्ता खींचकर वापस बैठा दिया। लेकिन कल नाश्ते की बाइट में बताएंगे कि कांग्रेस में गुटबाजी है।