Wednesday, April 16, 2025

मंदिर दर्शन कर कर लौट रहे दंपति को भालू ने जिंदा खाया

पन्ना। पन्ना में एक भालू ने दंपती को जिंदा खा लिया। दंपती सुबह खेरमाई मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। मंदिर के नजदीक बैठे भालू ने हमला कर दिया। भालू दोनों के शव को करीब 50 फीसदी खा गया है। घटना के 5 घंटे बाद भालू का रेस्क्यू कर लिया गया।

मुकेश राय पत्नी गुड़िया राय के साथ शहरी आबादी से लगभग 1 किमी दूर खेरमाई मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वह जब वापस घर लौट रहे थे, तभी आदमखोर भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू दोनों को नाले तक खींचकर ले गया। दोनों के शरीर को बुरी तरह नोचकर खा गया, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। भालू 4 घंटे तक शवों के पास घूमता रहा। वन विभाग की टीम ने भालू को बेहोश कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया है।

मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम 3 घंटे बाद पहुंची। जिससे लोगों ने हंगामा कर दिया। डीएफओ ने कहा कि इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा। शासन के नियमानुसार 4-4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी। नाराज लोगों ने हंगामा कर गरीब परिवार को नौकरी देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!