G-LDSFEPM48Y

दलित आदिवासी महिला को बंधक बनाकर हथियार की नोक पर मारपीट ,एसपी से गुहार के बाद जांच के आदेश

ग्वालियर। जिले के डबरा में दलित आदिवासी महिला मजदूर के साथ पेड़ से बाँधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाली महिला के साथ लेनदेन को लेकर गाँव के दबंगों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ की गई थी। जिसके बाद महिला ने डबरा पुलिस से गुहार लगाई थी, लेकिन डबरा पुलिस द्वारा मामले में कोई भी कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के आगे न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल ग्वालियर के डबरा ब्लॉक के ग्राम चैतूपारा गाँव में एक ईंट भट्टे के मालिक की खोज में दबंगों ने ईंट भट्टे पर काम करने वाली एक महिला को पेड़ से बाँधकर दिया और बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दबंग आरोपी महिला के आगे बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं महिला के साथ गाली गलौच भी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि महिला मजदूर के मालिक की जानकारी के लेने के लिए किस कदर महिला को धमका रहे हैं। आठ दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में जाँच करने के आदेश दे दिए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!