G-LDSFEPM48Y

बहू ने सास के साथ की ऐसी हरकत, तो हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने सात साल पहले विवाह बंधन में बंधे युगल के विवाद में अब महिला के बाद पति को भी तलब किया है। इस मामले पर सुनवाई 12 सितंबर को होगी। गुना के युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने मां के साथ क्रूरता की है जबकि शादी के 3 महीने बाद ही युगल अलग अलग रह रहा है। हाईकोर्ट ने इस बात पर अचरज जाहिर किया कि 3 महीने में कैसे किसी की क्रूरता का पता चल सकता है। ससुराल पहुंची युवती क्या अपनी सास के साथ इस की क्रूरता कर सकती है कि उसे मायके में रहना पड़े।

 

हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान महिला मौजूद रही। महिला ने रोते हुए जज को अपनी पीड़ा बताई उसने कहा कि वह शिवपुरी में रहती है जबकि गुना के युवक से उसकी शादी2015 में हुई थी। उसने कहा कि शादी के दूसरे ही दिन मुझ पर मायके जाने के लिए दबाव डाला गया। महिला का यह भी कहना है कि उसके पति ने किसी मजबूरी में उससे शादी की है। युवती पर जिस सास को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है वह भी इस जोड़े को साथ रखना चाहती है। हाईकोर्ट ने इस जोड़े के बीच अनबन को लेकर अब पति पत्नी दोनों को तलब किया है।

 

इस मामले में सुनवाई अब 12 सितंबर को होगी ।शादी करने वाले युवक ने यह भी कहा है कि उसकी पत्नी पहले इस शादी को तोड़ने के लिए 17 लाख रुपए लेकर समझौता करने के लिए राजी थी लेकिन अब उसकी डिमांड बढ़ गई है और वह 30 लाख रुपए मांग रही है। उधर महिला ने रोते हुए जज को बताया कि उसका जीवन बर्बाद करने वाले उस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं अब वह शादीशुदा होने के बाद कहां जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!