भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने एक बार फिर से ट्वीट कर भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राज्य और देश में हो रही कोरोना से मौतों पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा कि ‘श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे, अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते ?
“श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे-
अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते “ ?
(सोशल मीडिया से साभार) pic.twitter.com/qA0JC9Q3Gs— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2021
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही है, प्रदेश में बीते दिन 07 हजार 106 कोरोना मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक 6 हजार 992 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 652 है।
Recent Comments