G-LDSFEPM48Y

पति-पत्नी सहित मुंह बोली बेटी का मिला शव, हत्या की आशंका से इलाके में हड़कंप

ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में ट्रिपल मर्डर की सूचना से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे मुरार पुलिस थाने के फ़ोर्स ने तत्काल एफ़एसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलवाया है। एक साथ तीन लोगों के शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी अमित सांघी भी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैली हुई है और पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक मुरार क्षेत्र के तिकोनिया में दो मंजिला भवन की पहली मंजिल पर जगदीश पाल, पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी कृति के साथ रहते थे। आज सोमवार को तीनों अपने कमरे में मृत मिले हैं। मुंह से खून भी आ रहा है। तीन लाशें मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एफ़एसएल टीम ,डॉग स्क्वाड जांच में जुटे हुए है। मौके पर मौजूद ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि थाना मुरार क्षेत्र अंतर्गत तिकोनिया में दो मंजिला भवन हैं, पहली मंजिल पर जगदीश पाल, पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी कृति के साथ रहते थे। तीनों कमरे में मृत मिले हैं। मुंह से खून आ रहा है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एफ़एसएल टीम ,डॉग स्क्वाड जांच कर रहा है। पंचनामा बनाया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस भी मामले में अभी कुछ नहीं कह रही है। लेकिन पुरी जाँच के बाद ही पता चलेगा, कि आखिरकार इन तीन मौतों की वजह क्या है। सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है। उधर पड़ोसियों ने कहा ,कि जगदीश पाल मंदिर पर रोज पूजा करने आते थे, लेकिन दो दिन से दिखाई नहीं दे रहा थे। जब पूछताछ की तो घर पर जाकर देखा ,तो घर बंद था और अंदर से बदबू आ रही थी। पुलिस को सूचना दी गई, तो तीनों मरे हुए मिले। किसी ने उनकी हत्या कर दी है। पड़ोसियों के मुताबिक मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उनको उनकी संपत्ति खा गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!