विश्वविद्यालयों के पेंशनरों का महंगाई भत्ता हुआ इतने प्रतिशत

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के पेंशनरों को अब 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। इसका फायदा करीब 25 हजार पेंशनरों को होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में लिखा है कि मध्यप्रदेश में सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनरों की लंबे समय से चली

 

 

आपको बात दे आदेश में कहा गया है कि सभी पेंशनरों को छठवें वेतनमान में महंगाई भत्ता (डीए) 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 201 प्रतिशत किया गया है। प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों द्वारा कारपस फंड में वार्षिक अंशदान के लिए दी गई सहमति के आधार पर विश्वविद्यालयीन पेंशनरों को एक जून से छठवें वेतनमान में पेंशन पर 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

वही उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्रदान हो, इसके लिए प्रयासरत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!