الرئيسية एमपी समाचार जेलर के दामाद पर भौंका महिला प्रहरी का डॉग, तो जेलर के...

जेलर के दामाद पर भौंका महिला प्रहरी का डॉग, तो जेलर के बेटे और दामाद ने महिला को डंडों से पीटा

file photo

ग्वालियर : ग्वालियर केंद्रीय जेल में एक महिला जेल प्रहरी के कुत्ते के भौंकने पर जेलर के दमाद से हुए विवाद में महिला जेल प्रहरी की शिकायत पर 10 दिन बाद पुलिस ने जेलर महेश टिकारिया की पत्नी बेटे दामाद एवं बेटी पर मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है महिला जेल प्रहरी ने 10 दिन तक सुनवाई नहीं होने के बाद एसपी अमित सांघी से शिकायत की थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है

यह है पूरा मामला

सेन्ट्रल जेल ग्वालियर स्थित न्यू जेल लाइन में महिला जेल प्रहरी रहती है। सामने ही जेलर महेश टिकारिया का आवास है। महिला जेल प्रहरी 35 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जेलर महेश टिकारिया का दामाद वहां से गुजर रहा था। मेरा डॉग निक्की उस पर भौंकने लगा। उस समय तो वह वहां से चला गया। मैं भी अंदर चली गई। पर कुछ देर बाद जेलर का बेटा चिंटू टिकारिया, दामाद, बेटी कंचन उर्फ रबीना, जेलर की पत्नी मीना टिकारिया आए।

डॉग के रोने की आवाज आने पर मैं बाहर आई। देखा चिंटू और उसका जीजा डॉग को मार रहे थे। बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने पहले मेरे सीने पर हाथ मारा। इसके बाद छेड़छाड़ के उद्देश्य से मेरी कमर पकड़ ली। मुझे कमर से पकड़कर बाहर घसीटकर लाए। विरोध करने पर जेलर की बेटी और पत्नी ने मुझे डंडों से पीटा। इसके बाद वह वहां से धमकाते हुए भाग गए।

महिला जेल प्रहरी ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की, लेकिन बहोड़ापुर पुलिस ने सीधे FIR दर्ज न करते हुए आवेदन ले लिया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने SP ग्वालियर अमित सांघी से मामले में शिकायत की। इस पर तत्काल FIR के आदेश दिए गए। इसी मामले में आरोपी चिंटू टिकारिया, उसके बहनोई, बहन कंचन व मां मीना टिकारिया पर मारपीट, चिंटू और उसके बहनोई पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।

महिला जेल प्रहरी ने जेलर के दामाद और बेटे पर उससे छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जबकि इस मामले में जेलर का कहना है कि महिला का डॉग उनके दामाद पर भौंका। जब दामाद खुद को बचाने के लिए भागा तो डॉग ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी। इसके बाद कुछ कहा सुनी हुई। जिसे यह जेल प्रहरी छेड़छाड़ का रूप दे रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version